दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियल मेड्रिड एक शानदार सीजन का सपना देख सकता है : इडेन हजार्ड - इडेन हजार्ड

सोमवार को रियल मेड्रिड ने ला-लीगा के एक मुकाबले में सेविल्ला के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की. जिसके बाद इडेन हजार्ड ने अपने क्लब की तारीफ की साथ ही कहा कि क्लब एक शानदार सीजन का सपना देख सकता है.

HAZARD

By

Published : Sep 24, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:51 PM IST

लीड्स :फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के इडेन हजार्ड ने अपने क्लब को लेकर आत्मविश्वास जाहिर किया है. उन्होंने अपनी टीम को एक शानदार टीम कहा है. साथ ही ये भी कहा है कि क्लब एक शानदार सीजन का सपना देख सकता है.

सोमवार को ला-लीगा के एक मुकाबले में सेविल्ला के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की. उन्होंने अबतक खेले गए छह मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल की है. 19 सितंबर को रियल मेड्रिड ने चैंपियन लीग में पीएसजी के हाथ करारी शिक्सत झेली थी. पीएसजी ने उन्हें 0-3 से हराया था.

इडेन हजार्ड
हजार्ड ने मीडिया से कहा,"हमरी एक क्वालिटी टीम है. मुश्किल था लेकिन हमने सेविल्ला में जीत दर्ज की, वो स्टेडियम जहां ये कभी आसान नहीं रहा है. चैंपियंस लीग में भी पैरिस के खिलाफ हम अपना पहला मैच हार गए लेकिन जो टीम हमारे पास है उसकी मदद से हम एक शानदार सीजन का सपना देख सकते हैं."

यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया ने जताई इच्छा, कुश्ती को बनाया जाए राष्ट्रीय खेल

अब रियल मेड्रिड को 26 सितंबर को ला लीगा में ओसासुना के खिलाफ मैच खेलना है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details