हैदराबाद: चेल्सी की टीम इस सीजन 'सारी बॉल' नामक फुटबाल फिलॉशफी को अपनाकर मुकाबले खेल रही है. क्लब के कई प्रशंसकों ने खराब नजीतों के बाद सारी आलोचना की लेकिन हैजार्ड ऐसा नहीं मानते.
आपको बता दें कि 28 वर्षीय हैजार्ड ने कहा कि एक-दूसरे को समझना आसान है. आकड़ों के हिसाब से यह मेरा बेस्ट सीजन है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिस तरह से सारी फुटबाल के बारे में सोचते हैं, मैं भी उसी तरह से सोचता हूं.
कोच मॉरिजियो सारी और ईडन हैजार्ड मैच के बाद हैजार्ड ने ये भी कहा हमें कभी-कभी हार झेलनी पड़ी, लेकिन अंत वह मेरी तरह ही चेल्सी को फुटबाल खेलते हुए देखना चाहते हैं. मेरे ख्याल में वह बेहतरीन कोच हैं, कोंटे के जाने के बाद यह आसान नहीं था. वह यहां फुटबाल को लेकर अपने विचारों के साथ आए और मैं समझता हूं कि हमने अच्छा काम किया है. फुटबाल खेलना आसान नहीं, लेकिन अब हमने उनकी रणनीति को समझना शुरू कर दिया है.
चेल्सी फिलहाल 66 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है. हैजार्ड ने कहा कि मैं कोंटे और मोरिन्हो से अलग हुं. सब कुछ बदलना आसान नहीं है, लेकिन पिछले दो-तीन सप्ताह में हमने दर्शाया है कि हम चीजों को बदलने में कामयाब रहे हैं. हम इस सीजन का बेहतरीन अंत करना चाहते हैं.