कोलकाता: देश के अग्रणी फुटबॉल क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल ने गुरुवार को स्पेन के जोसेप फेरे को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है.
फेरे ने इससे पहले लीगा पुएटरे में बायोमोन एफसी को प्रशिक्षित किया था और उन्हें कोको नाम से जाना जाता है.
कोलकाता: देश के अग्रणी फुटबॉल क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल ने गुरुवार को स्पेन के जोसेप फेरे को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है.
फेरे ने इससे पहले लीगा पुएटरे में बायोमोन एफसी को प्रशिक्षित किया था और उन्हें कोको नाम से जाना जाता है.
ईस्ट बंगाल ने फेरो को दो साल का करार सौंपा है. वह यूएफा ए लाइसेंस धारक कोच हैं और उनके पास स्पोर्ट्स साइंस की डिग्री है. साथ ही वह वीडियो एनेलिस्ट की भी भूमिका अदा कर सकते हैं.
आई-लीग क्लब ने इससे पहले स्पेनिश मुख्य कोच एलेजांद्रो मेनेंदेज को मुख्य कोच के तौर पर दो साल का करार विस्तार दिया था.