दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL की 11वीं टीम बनी ईस्ट बंगाल FC, नीता अंबानी ने किया क्लब का स्वागत

ISL के सातवें सीजन यानी 2020-21 सीजन में ईस्ट बंगाल एफसी भी नजर आएगी. वो इस लीग से जुड़ने वाली 11वीं टीम बन गई है.

East Bengal
East Bengal

By

Published : Sep 27, 2020, 12:01 PM IST

हैदराबाद :कोलकाता की फ्रेंचाइजी ईस्ट बंगाल को रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जगह मिल गई है. वे इस लीग का हिस्सा है और अपना डेब्यू सीजन 2020-21 में खेलेंगे. आईएसएल में प्रवेश करने वाली वो 11वीं टीम बन गई है.

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आईएसएल में इस एतिहासिक क्लब का स्वागत किया है.

ISL का ट्वीट

नीता अंबानी ने कहा, "ये बहुत खुशी और गर्व का पल है जो हम ईस्ट बंगाल एफसी और उनके करोड़ों फैंस का आईएसएल में स्वागत कर रहे हैं. ईस्ट बंगाल और मोहन बागान (अब एटीके मोहन बागान) के इससे जुड़ने के बाद भारतीय फुटबॉल में अनगिनत मौके मिलेंगे, खास कर उन खिलाड़ियों को जो बंगाल से हैं."

उन्होंने आगे कहा, "पश्चिम बंगाल ने भारत में इस खूबसूरत खेल को काफी बढ़ावा दिया है. आईएसएल के इस राज्य में देश में बढ़ते कदमों से देश में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा."

यह भी पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद : जोस बटलर

गौरतलब है कि ईस्ट बंगाल से आईएसएल से जुड़ने के बाद उनकी एटीके मोहन बागान के साथ प्रतिद्वंद्विता को देखना रोमांचक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details