हैदराबाद :कोलकाता की फ्रेंचाइजी ईस्ट बंगाल को रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जगह मिल गई है. वे इस लीग का हिस्सा है और अपना डेब्यू सीजन 2020-21 में खेलेंगे. आईएसएल में प्रवेश करने वाली वो 11वीं टीम बन गई है.
फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आईएसएल में इस एतिहासिक क्लब का स्वागत किया है.
नीता अंबानी ने कहा, "ये बहुत खुशी और गर्व का पल है जो हम ईस्ट बंगाल एफसी और उनके करोड़ों फैंस का आईएसएल में स्वागत कर रहे हैं. ईस्ट बंगाल और मोहन बागान (अब एटीके मोहन बागान) के इससे जुड़ने के बाद भारतीय फुटबॉल में अनगिनत मौके मिलेंगे, खास कर उन खिलाड़ियों को जो बंगाल से हैं."