कोलकाता : 129 वें डूरंड कप फुटबॉल टूनामेंट में टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर भारतीय वायुसेना ने बड़ा उलटफेर किया है. भारतीय वायुसेना के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद अकीब ने लगाया.
अकीब ने ये विजयी गोल फ्री किक पर दागा. इस जीत से भारतीय वायुसेना को ग्रुप डी में तीन अंको का फायदा हुआ है. भारतीय वायुसेना का अब अगला मुकाबला 14 अगस्त को गोकुलम केरल से होगा.
डूरंड कप के एक अन्य मैच में आर्मी रेड और जमशेदपुर एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला है. आर्मी रेड के लिए सुरेश मैतेइ ने दो गोल दागे.