दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डुरंड कप में ईस्ट बंगाल ने आर्मी रेड को दी मात - आर्मी रेड

29वें डुरंड कप के दूसरे मैच में ईस्ट बंगाल क्लब ने आर्मी रेड को 2-0 से हराया.

Durand cup

By

Published : Aug 4, 2019, 8:18 AM IST

कोलकाता : ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने 129वें डुरंड कप के दूसरे मैच में आर्मी रेड को 2-0 से हरा दिया. मैच के 24वें मिनट में आर्मी रेड से सुशील शाह को येलो कार्ड मिला, जबकि पहले हाफ की समाप्ति से कुछ सेकेंड पहले ही जोथानपुइया को तीसरी बार येलो कार्ड थमाया गया.

ट्वीट

मैच का अधिकतर समय गोल रहित रहने के बाद जैमी सांतोस क्लाडो ने 85वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए पहला गोल किया.

इसके बाद बिद्यासागर सिंह ने इंजुरी समय में गोलकर ईस्ट बंगाल को मैच में 2-0 से जीत दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details