लंदन: मंगलवार को 17 साल के बेलिंगहैम को सीनियर टीम में शामिल किया गया. वो इंग्लैंड की अंडर 21 टीम के सदस्य हैं. चोट के कारण लीवरपूल के डिफेंडर ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नोल्ड और साउथम्पटन के मिडफील्डर जेम्स वार्ड प्रोवसे के हटाने के कारण बेलिंगहैम को सीनियर टीम में जगह मिली है.
डॉर्टमंड के 17 वर्षिय जूड बेलिंगहैम को पहली बार इंग्लैंड की टीम में जगह - Bundesliga
आयरलैंड और आइसलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए 17 साल के बेलिंगहैम को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.
जूड बेलिंगहैम
गर्मियों की ट्रांस्फर विंडो के दौरान बेलिंगहैम इंग्लैंड की दूसरी डिविजन टीम बर्मिंघम को छोड़कर डॉर्टमंड से जुड़े थे और वो बुंदेसलीगा में पहले ही छह मुकाबले खेल चुके हैं.
इंग्लैंड गुरुवार को वेम्बले स्टेडियम में होने वाले मैत्री मैच में आयरलैंड की मेजबानी करेगा और रविवार को बेल्जियम में नेशन्स लीग मुकाबला खेलेगा. टीम को 18 नवंबर को आइसलैंड के खिलाफ घरेलू मैच खेलना है लेकिन कोरोना वायरस के कारण यात्रा पाबंदियों के कारण अभी इसका स्थल तय नहीं है.