दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CHAMPIONS LEAGUE : डोर्टमंड ने बार्सिलोना को बराबरी पर रोका, मेसी ने की टीम वापसी - LEONEL MESSI NEWS

चैंपियन्स लीग में बार्सिलोना और बोरूसिया डोर्टमंड के बीच मैच गोलरहित ड्रॉ हो गया. इस मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने चोट के बाद वापसी की है.

messi

By

Published : Sep 18, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:08 AM IST

डोर्टमंड : चोट के बाद वापसी कर रहे बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अपनी टीम की ओर से मैदान पर उतरे लेकिन चैंपियन्स लीग के पहले मैच में बोरूसिया डोर्टमंड ने टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया.

मेसी पिंडली की चोट के कारण सत्र के शुरूआती मैचों से बाहर थे.

मैच के दौरान लियोनल मेसी

बार्सीलोना की टीम हालांकि भाग्यशाली रही कि डोर्टमंड की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.डोर्टमंड के कप्तान मार्को रियूस ने पेनल्टी पर गोल करने का मौका गंवाया जबकि दूसरे हाफ में भी टीम कई मौकों को भुनाने में विफल रही.

ये भी पढ़े- सुब्रतो कप : मेघालय का होपवेल स्कूल बना यू-17 जूनियर ब्वॉयज चैंपियन

इस ड्रॉ के बाद ग्रुप एफ में सभी चार टीमों के एक-एक अंक हैं. इससे पहले इंटर मिलान और स्लाविया प्राग ने भी मंगवालर को 1-1 से ड्रा खेला था.

मेसी की टीम बार्सिलोना एफसी ने 5 बार चैंपियन्स लीग का खिताब अपने नाम किया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details