डोर्टमंड : चोट के बाद वापसी कर रहे बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अपनी टीम की ओर से मैदान पर उतरे लेकिन चैंपियन्स लीग के पहले मैच में बोरूसिया डोर्टमंड ने टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया.
मेसी पिंडली की चोट के कारण सत्र के शुरूआती मैचों से बाहर थे.
बार्सीलोना की टीम हालांकि भाग्यशाली रही कि डोर्टमंड की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.डोर्टमंड के कप्तान मार्को रियूस ने पेनल्टी पर गोल करने का मौका गंवाया जबकि दूसरे हाफ में भी टीम कई मौकों को भुनाने में विफल रही.