बर्लिन: जेडन सांचो के एक गोल और एक असिस्ट की मदद से डॉर्टमंड ने जारी यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एफ मैच में स्लाविया प्राग को 2-1 से हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है. इस जीत में डॉर्टमंड के गोलकीपर रोमन बुर्की का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कई सेव करके जर्मन क्लब डॉर्टमंड को नॉकआउट चरण में पहुंचने में मदद की.
डॉर्टमंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और 10वें मिनट में ही सांचो के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
इसके पांच मिनट बाद ही डॉर्टमंड की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने से चूक गई. लेकिन 43वें मिनट में थॉमस सौसिक ने बेहतरीन गोल करके हाफ टाइम से पहले ही स्लाविया को 1-1 की बराबरी दिला दी.