दिल्ली:भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि आई-लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, लेकिन इस समय आई-लीग में क्वालिटी स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.
स्टीमाक ने दुबई में ओमान और यूएई के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए जिस 27 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम का चयन किया है, उसमें एक भी आई-लीग के खिलाड़ी शामिल नहीं है.
स्टीमाक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने खिलाड़ियों के चयन के साथ न्याय किया है. अन्य खिलाड़ियों ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी के बारे में भी सोचने की जरूरत है. निश्चित रूप से ऐसे लोग होंगे जो हमेशा कहेंगे कि कुछ खिलाड़ी यहां होने के लायक हैं लेकिन कोच के रूप में मुझे टीम का चयन करना है."