दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डिवोक ओरिगी ने किया लिवरपूल के साथ नया करार - लिवरपूल

यूरोपीय चैम्पियंस लीग विजेता लिवरपूल के स्ट्राइकर डिवाक ओरिगी ने इंग्लिश क्लब के साथ एक नया करार किया है. उन्होंने इंग्लिश क्लब के साथ पांच साल का करार किया था और अब उसे बढ़ाने का फैसला किया है.

डिवोक ओरिगी

By

Published : Jul 11, 2019, 2:31 PM IST

लिवरपूल: यूरोपीय चैम्पियंस लीग विजेता लिवरपूल के स्ट्राइकर डिवाक ओरिगी ने टॉटेहनम हॉटस्पर के खिलाफ हुए चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में शानदार गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के 24 वर्षीय स्ट्राइकर ने 2014 में फ्रेंच क्लब लिल से लिवरपूल का रुख किया था. उन्होंने इंग्लिश क्लब के साथ पांच साल का करार किया था और अब उसे बढ़ाने का फैसला किया है.

लिवरपूल

पहले दो सीजन वे लोन पर बाहर रहे, लेकिन फिर उन्होंने टीम में वापसी की. 2014 फीफा विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण लिवरपूल ने ओरिगी को 1 करोड़ पाउंड में खरीदा था.

ओरिगी ने कहा, 'मुझे हमेशा महसूस हुआ कि मैं यहां रहना चाहता हूं. ये कुछ विशेष हो रहा है और मुझे उसका हिस्सा बनना है.'

चोटिल होने के बाद उन्हें 2017-18 सीजन के लिए एक बार फिर लोन पर भेज दिया गया था. पिछले सीजन दिसंबर में उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का पहला मैच खेला था और फिर कई महत्वपूर्ण जीतों में अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details