मेड्रिड : स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के फॉरवर्ड खिलाड़ी डिएगो कोस्टा की दाईं जांघ में चोट लगी है. क्लब ने कहा कि जुवेंतस के साथ स्वीडन में हुए दोस्ताना मुकाबले के दौरान कोस्टा को चोट लगी है.
30 साल के ब्राजीली मूल के स्पेनिश खिलाड़ी कोस्टा को जुवेंतस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के 90वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा था. उनके स्थान पर इवान सापोनजिक मैदान पर उतरे थे. एटलेटिको ने वो मैच 2-1 से जीता था.