दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Nations League: डेनमार्क ने इंग्लैंड को मात देकर चौंकाया

क्रिस्टियन एरिक्सन के 35वें मिनट पर किए गए एकमात्र गोल के दम पर डेनमार्क ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया.

डेनमार्क
डेनमार्क

By

Published : Oct 15, 2020, 7:50 PM IST

लंदन: अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे क्रिस्टियन एरिक्सन के विजयी गोल की मदद से डेनमार्क ने नेशंस लीग के एक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया. बुधवार को यहां विम्बले स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला इंग्लैंड के किसी बुरे सपने से कम नहीं था और पहली बार उसके दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया.

मैच के 31वें मिनट में मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान हैरी मैगुएर को यूसुफ पाउलसन को टैकल करने के कारण येलो कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद इंजुरी टाइम में रींस जेम्स को भी रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें भी मैदान से बाहर जाना पड़ा.

मैच के पहले हाफ में डेनमार्क ने एक गोल की बढ़त ले ली जब एरिक्सन ने डेनमार्क के लिए अपना 34वां गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया. मेजबान इंग्लैंड की टीम इसके बाद हाफ में और दूसरे हाफ में इस गोल की बराबरी नहीं कर सकी और अपने ही घर में उसे हार मुंह देखना पड़ा.

हैरी मैगुएर को मिला रेड कार्ड

इस हार के बाद इंग्लैंड अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है. इस जीत के साथ ही डेनमार्क ने इंग्लैंड के घर में पिछले नौ मैचों से चली आ रही जीत के क्रम को रोक दिया. डेनमार्क ने रविवार को टॉप रैंकिंग की टीम बेल्जियम को मात दी थी.

वहीं, विम्बले मैदान पर डेनमार्क की 1983 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ ये पहली जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details