बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने लीग के छठे सीजन में पिछले तीन मैचों में अब तक एक ही गोल किया है. बेंगलुरू ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है. इससे पहले टीम ने पिछले दोनों सीजन में केवल पांच मैच ही ड्रॉ खेले थे. बेंगलुरू ने इस सीजन पहले तीन मैचों में अब तक केवल एक ही गोल किया है.
टीम के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा,"टीम ड्रॉ खेल रही है, क्योंकि हम बहुत ही अच्छे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रहे है. हम गोल करने की कोशिश करते हैं. हमें दबाव महसूस करने की जरूरत नहीं है, हमें अपना काम करना है और जीत आ जाएगी."
बेंगलुरू ने अब तक 25 शॉट लगाए हैं (ऑन और ऑफ टारगेट) और कुआड्राट की टीम उन 25 शॉट में से केवल एक बार ही गोल करने करने में कामयाब हो पाई है. टीम के लिए ये बेहद ही खराब आकंड़ा है.
लीग के पिछले दो सीजन में बेंगलुरू से ज्यादा केवल एफसी गोवा ने ही गोल किए थे. बेंगलुरू के इस प्रदर्शन पर अब ये सवाल उठने लगे हैं कि टीम के आक्रमण में निरंतरता का अभाव क्यों हैं.