दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल: एटीके ने स्ट्राइकर डेविड विलियम्स को खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइकर डेविड विलियम्स ने आईसीएल फुटबॉल क्लब एटीके के साथ करार किया है.

डेविड विलियम्स

By

Published : Jun 29, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 11:12 AM IST

कोलकाता: इंडियन सुपर लीग क्लब एटीके ने ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइकर डेविड विलियम्स को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की. विलियम्स अबतक ए-लीग के क्लब विलिंग्टन फिनिक्स के लिए खेल रहे थे। वह एटीके में अपने साथी स्ट्राइकर रॉय कृष्णा के साथ खेलेंगे.

विलियम्स ऑस्ट्रेलिया में सिडनी एफसी और मेलबर्न सिटी से भी खेल चुके हैं.

विलियम्स ने कहा, "मैं आईएसएल के आगामी सीजन के लिए एटीके में शामिल होकर बहुत खुश हूं. मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं अपने दोस्त रॉय कृष्णा के साथ खेलूंगा. उम्मीद है कि एक टीम के रूप में हम खिताब जीत पाएंगे."

डेविड विलियम्स

पिछले सीजन 31 वर्षीय विलियम्स ने कृष्णा के साथ दमदार साझेदारी निभाते हुए ए-लीग में कुल 30 गोल किए थे. विलियम्स ने 27 मैचों में 11 गोल किए थे.

विलियम्स अपने देश के लिए अंडर-20 फीफा वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में भी खेल चुके हैं.

Last Updated : Jun 29, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details