लंदन: मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज गोलकीपर डाविड डी गिया ने इंग्लिश क्लब के साथ चार साल का नया करार किया है. वह नए करार के तहत 2023 तक क्लब में ही बने रहेंगे. उनके पास अनुबंध को एक साल तक बढ़ाने का भी विकल्प मौजूद है
डाविड 2011 में युनाइटेड से जुड़े थे और अबतक क्लब के लिए 367 मैच खेल चुके हैं.
क्लब के लिए खेलते हुए वह अबतक डाविड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल), एफए कप, लीग कप, यूरोपा लीग और कम्यूनिटी शील्ड का खिताब जीता है.
मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ 4 साल का नया करार करने के बाद अभ्यास करते हुए डाविड डी गिया डाविड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "इस महान क्लब में आठ साल बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपने करियर को जारी रखने का अवसर मिलना एक सम्मान की बात है."
डाविड ने कहा, "जब से मैं यहां आया हूं मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इस क्लब के लिए 350 से अधिक मैच खेलूंगा. अब मेरा भविष्य तय हो गया है, मैं बस यही चाहता हूं कि इस टीम को ट्रॉफी दिलाने में अपना योगदान दे सकूं."