पर्थ: मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर ने बताया कि टीम के स्टार गोलकीपर डेविड डी गिया इंग्लिश क्लब के साथ नया करार करने के करीब हैं. सोलशाएर ने कहा, "जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हमें उम्मीद है कि हमारे और डेविड के बीच सहमति बन जाएगी. ये डेविड और क्लब पर है कि घोषणा कब की जाती है."
'मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ नया करार कर सकते हैं डी गिया' - पीएसजी
स्पेनिश गोलकीपर डेविड डी गिया मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब के साथ पांच साल का करार कर सकते हैं. डी गिया को प्रति सप्ताह 350 हजार पाउंड से अधिक की तनख्वाह मिलने की संभावना है.
लिवरपूल ट्रांसफर विंडो में अधिक खर्च नहीं करेगी : क्लॉप
युनाइटेड की टीम फिलहाल प्री-सीजन में दोस्ताना मैच खेल रही है. पिछले मैच में इंग्लिश क्लब ने पर्थ ग्लोरी को 2-0 से शिकस्त दी. डी गिया उस मैच में नहीं खेले थे, लेकिन उनके अगले मैच में वापसी की उम्मीद है. लीड्स युनाइटेड के खिलाफ युनाइटेड अपना अगला दोस्ताना मैच खेलेगी. पिछले सीजन डी गिया के प्रदर्शन में गिरावट आई थी जिसके कारण कयास लगाए जा रहे थे कि वह फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ सकते हैं.