दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड बेकहम ने स्पेनिश में सर्जियो रामोस को दी बधाई, देखें Video - सर्जियो रामोस

सर्जियो रामोस ने इकर कैसिल्लास का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने देश के लिए 168 मैच खेल लिए हैं. इनका 168वां मैच नॉरवे के खिलाफ था. इस मौके पर डेविड बेकहम ने उनको बधाई देते हुए वीडियो दिया है.

david beckham

By

Published : Oct 13, 2019, 6:20 PM IST

ओस्लो :पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम ने रविवार को सर्जियो रामोस के लिए वीडियो पोस्ट किया है. आपको बता दें कि सर्जियो रामोस ने इकर कैसिल्लास का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने देश स्पेन के लिए 168 मैच खेल लिए हैं. इनका 168वां मैच नॉर्वे के खिलाफ था.

यूरो 2020 क्वालिफायर्स में उन्होंने नॉर्वे के खिलाफ खेल कर ये मुकाम हासिल किया था. ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. बेकहम ने इंस्टाग्राम के जरिए 33 वर्षीय सर्जियो को बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें- Happy B'day : पिता के गुजरने के बाद मां ने पेंशन से चलाया था घर, आज हनुमा विहारी कर रहे हैं देश का नाम रोशन

बेकहम ने कहा,"मेरे दोस्त. ये लम्हा तुम्हारे लिए बहुत खास है. मैं सिर्फ तुम्हारे लिए एक मेसेज भेजना चाहता थआ क्योंकि तुमने अपने देश के लिए 168 मैच खेल लिए हैं. तुमको बहुत गर्व हो रहा होगा. तुम्हारे परिवार को भी बहुत गर्व हो रहा होगा. ये बहुत खास लम्हा है, इकर को पीछे छोड़ना. मैं तुम्हारे लिए और तुम्हारे परिवार के लिए बहुत खुश हूं. बधाई हो मेरे दोस्त, तुम्हारे लिए एक किस. इस रात को इंजॉय करो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details