दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए कर सकती है क्वालीफाई : विक्रम सिंह - Former India U-16 team captain Vikram Partap Singh

विक्रम प्रताप सिंह ने कहा मौजूदा टीम उनकी टीम से बेहतर है जो दो साल पहले डायरेक्ट क्वालीफाई करने से 90 मिनट से चूक गई थी.

Former India U-16 team captain Vikram Partap Singh
Former India U-16 team captain Vikram Partap Singh

By

Published : Oct 28, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली : भारत की अंडर-16 टीम के पूर्व कप्तान विक्रम प्रताप सिंह को लगता है कि कोच बिबियानो फर्नाडेज के मार्गदर्शन में तैयारी कर रही देश की मौजूदा अंडर-16 टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का दम रखती है.

एआईएफएफ डॉट टीवी से बात करते हुए विक्रम ने कहा, "मैंने मौजूदा अंडर-16 टीम देखी है और मुझे लगता है कि वह हमसे बेहतर हैं. ये टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है वैसा करती रही तो वह अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं."

एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप-2018 में टीम को क्वार्टर फाइनल में ले जाने वाले विक्रम ने कहा, "युवा स्तर पर काफी काम किया जाना है. मुझे लगता है कि हमारी अंडर-16 टीम एएफसी चैम्पियनशिप के लिए हर बार क्वालीफाई करती रहेगी और उम्मीद है कि हम जल्दी विश्व कप खेलेंगे. मौजूदा खिलाड़ियों का गेंद पर अच्छा नियंत्रण है. उनको देख अच्छा लगता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details