दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डिएगो माराडोना पर क्यूबा की महिला ने लगाया हिंसा, बलात्कार का आरोप

क्यूबा की एक 37 वर्षीय महिला ने ब्यूनोस आयर्स में प्रेस को बताया कि कैसे वह 16 साल की उम्र में माराडोना से मिली थी. उन्होंने बताया कि मैं उससे प्यार करती थी, लेकिन मैं नफरत उतनी ही करती थी. मैंने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

By

Published : Nov 23, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 12:23 PM IST

ब्यूनोस एयर्स (अर्जेंटीना) : अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर डिएगो माराडोना और उनके साथियों पर क्यूबा की एक 37 वर्षीय महिला बलात्कार और उससे छेड़छाड़ सहित हिंसा का आरोप लगाया है. मियामी में रहने वली यह महिला माविस अल्वारेज रेगो हैं, जिसका 20 साल पहले डिएगो माराडोना के साथ संबंध था.

उन्होंने ब्यूनोस आयर्स में प्रेस को बताया कि कैसे वह 16 साल की उम्र में माराडोना से मिली थी. उस वक्त 40वें साल के माराडोना क्यूबा में रहते थे, जहां वह अपना ड्रग का उपचार भी करा रहे थे.

अल्वारेज ने बताया कि माराडोना ने मेरा दिल जीत लिया था, लेकिन दो महीने में सब कुछ बदलना शुरू हो गया. वह उसे कोकीन की लत लगा रहा था, जिससे वह माराडोना पर आश्रित रहे.

बता दें कि माराडोना की 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. माराडोना को इतिहास के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है और उन्होंने अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप दिलाया था. मस्तिष्क की सर्जरी के बाद और कोकीन और शराब की लत छुड़ाने के कई दशकों तक प्रयास के बाद पिछले साल उनका निधन हो गया.

अल्वारेज ने बताया कि मैं उससे प्यार करती थी, लेकिन मैं नफरत उतनी ही करती थी. मैंने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था.

दो बच्चों की मां अल्वारेज ने बताया कि माराडोना के साथ उनका रिश्ता चार से पांच साल तक चला, उस दौरान वह माराडोना द्वारा दुर्व्यवहार की शिकार थी.

उन्होंने बताया कि 2001 में माराडोना के साथ ब्यूनस आयर्स की यात्रा के दौरान, उसे माराडोना ने कई हफ्तों तक उसकी इच्छा के विरुद्ध एक होटल में रखा और अकेले बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. यहां तक कि माराडोना ने अल्वारेज को स्तन वृद्धि ऑपरेशन के लिए भी मजबूर किया था.

अल्वारेज ने गंभीर आरोप लगाए कि हवाना में उनके घर में किसी अवसर पर माराडोना ने उसका बलात्कार किया था. हालांकि, अल्वारेज रेगो ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन अर्जेंटीना के एक एनजीओ 'फाउंडेशन फॉर पीस' ने जब अमेपिरी मीडिया में अल्वारेज के बयानों को देखा, तब उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी.

यह शिकायत विशेष रूप से मानव तस्करी, स्वतंत्रता से वंचित, जबरन दासता, उत्पीड़न से संबंधित है.

अल्वारेज रेगो ने इस बात की सफाई दी कि वह इतने सालों के मौन के बाद अब वे मुद्दे क्यों सामने ला रही हैं. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को माराडोना के निधन की पहली वर्षगांठ के लिए एक टीवी चैनल में प्रसारित उनसे संबंधी कुछ कहानियों को संतुलित बनाने के लिए उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

उन्होंने कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि मुझे जो करना था, मैंने किया है, बाकी मैं अदालत पर छोड़ती हूं.

उन्होंने कहा कि मैंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. मेरे साथ जो हुआ, इससे वह अन्य किसी के साथ होने से रोकने या कम से कम अन्य लड़कियों को बोलने की ताकत और साहस महसूस हो.

माराडोना के पांच साथियों ने, जिन पर ये आरोप लगाए गए हैं, अपने वकीलों के माध्यम से आरोपों का खंडन किया है. वहीं, एक साथी ने एनजीओ के खिलाफ बदनामी का आरोप लगाया है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details