मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पैलेस की 1989 के बाद ये पहली जीत है. पैलेस ने मैच का आखिरी गोल इंजुरी टाइम में दागा.
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. युनाइटेड की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई और मेजबान टीम के डिफेंस को मेहमान टीम ने लगातार भेदने का प्रयास किया. पैलेस को 32वें मिनट में मौका मिला और आंद्रे आयू ने गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
युनाइटेड ने इस झटके के बाद अपने खेले के स्तर को बेहतर करने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. दूसरे हाफ में मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली. पिछले मैच से अलग इस मुकाबले में पेनाल्टी पर मार्कस रैशफर्ड ने ली. हालांकि, उन्हें भी सफलता नहीं मिली.
Primer league : रोमांचक मैच में चेल्सी ने नॉर्विच को हराया
पिछले ईपीएल मैच में पॉल पोग्बा ने पेनाल्टी मिस कर दी थी, जिसके कारण उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणी भी की गई थी. मैच के 89वें मिनट में डेनियल जेम्स ने 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से दमदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. हालांकि, मेजबान टीम मैच से अंक बटोरने में कामयाब नहीं हो पाई और 93वें मिनट में पैट्रिक वेन आन्होल्ट ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी.