दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Euro 2020 Qualifier: क्रोएशिया, जर्मनी और नीदरलैंड ने किया क्वॉलीफाई - Euro 2020 Qualifier

यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट 12 जून से रोम में शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में फ्रांस, स्पेन, इटली समेत 16 टीमों ने जगह बना ली है.

Euro 2020

By

Published : Nov 17, 2019, 5:01 PM IST

पैरिस: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट क्रोएशिया, नीदरलैंड और जर्मनी ने यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाइ किया. ऑस्ट्रिया ने भी कई देशों की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है.

यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट 12 जून से रोम में शुरू होगा जिसमें अब तक 16 टीमों ने जगह बना ली है. वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस, स्पेन, इटली और इंग्लैंड पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुके हैं जबकि यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल क्वॉलिफिकेशन से केवल एक जीत दूर है.

नीदरलैंड ने यूरो 2020 के लिए किया क्वॉलिफाइ

क्रोएशिया ने रिजेका में खेले गए मैच में शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करके स्लोवाकिया को 3-1 से पराजित किया जबकि ऑस्ट्रिया ने उत्तरी मैसोडोनिया पर 2-1 से जीत दर्ज करके यूरो 2020 में अपनी जगह सुरक्षित की. इससे स्लोवानिया को नुकसान हुआ जो लाटविया पर 1-0 से जीत के बावजूद बाहर होने की स्थिति में पहुंच गया है.

क्रोएशिया की फुटबॉल टीम

नीदरलैंड को विश्व कप 2014 के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का करने के लिए केवल एक अंक की जरूरत थी और उसने बेलफास्ट में उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलकर ये अंक हासिल किया. इससे जर्मनी इस ग्रुप में शीर्ष पर भी रहा. जर्मन टीम ने मोनचेंगलाबाच में बेलारूस को 4-0 से करारी शिकस्त दी और लगातार 13वीं बार यूरो के लिए क्वॉलिफाइ किया.

बेल्जियम ने रूस को 4-1 से हराकर ग्रुप आई में शीर्ष स्थान हासिल किया. वेल्स ने एक अन्य मैच में अजरबेजान को 2-0 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details