दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेशन्स लीग फाइनल्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की होगी पुर्तगाल टीम में वापसी - फर्नाडो सांतोस

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जून में होने वाले नेशन्स लीग फाइनल्स में पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हिस्सा होंगे. रोनाल्डो ने पिछले वर्ष हुए फीफा विश्व कप के बाद से लागातार छह अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

Cristiano Ronaldo

By

Published : May 9, 2019, 4:44 PM IST

लिस्बन:पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच फर्नाडो सांतोस ने कहा है कि करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो जून में होने वाले नेशन्स लीग फाइनल्स में जरूर खेलेंगे.

इटली के क्लब जुवेंतस से खेलने वाले 34 वर्षीय रोनाल्डो पिछले वर्ष हुए फीफा विश्व कप के बाद लागातार छह अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले. उन्होंने मार्च में यूरो 2020 क्वालीफायर्स में खेलने के लिए टीम में वापसी की.

पुर्तगाल के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

सांतोस ने कहा,"उन्हें अपने देश के लिए खेलने का जूनून है. क्वालीफाइंग स्तर में उनके टीम से बाहर होने के कारणों के बारे में बता दिया गया था. कारण पूरी तरह से वैध थे और उसे समझा जा सकता था. उन्होंने हमें समझाया और हमने समझा. हमें लगा कि सबसे बढ़िया तरीका यही है कि उन्हें टीम में शामिल न किया जाए."

ये भी पढ़े: स्टीमाक भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच बनने की रेस में आगे, आज होगा फैसला

आपको बता दें पुर्तगाल पांच जून को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी. विजेता का सामना इंग्लैंड या हॉलैंड में से किसी से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 9 जून को पोटरे में खेला जएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details