दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार दूसरे मैच में सब्स्टीट्यूट किए जाने के कारण नाराज हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो - Cristiano Ronaldo latest news

एसी मिलान के खिलाफ हुए मैच में मुख्य कोच मॉरिजियो सारी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सब्स्टीट्यूट किया. उनकी जगह अर्जेटीना के फॉरवर्ड पाब्लो डिबाला को मौका दिया गया.

Cristiano Ronaldo

By

Published : Nov 11, 2019, 9:15 PM IST

मिलान: पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इटली लीग में रविवार रात यहां एसी मिलान के खिलाफ हुए मैच में मुख्य कोच मॉरिजियो सारी ने सब्स्टीट्यूट किया जिसके कारण वे गुस्से में नजर आए.

सारी ने मैच के 55वें मिनट में रोनाल्डो की जगह अर्जेटीना के फॉरवर्ड पाब्लो डिबाला को मौका दिया. उनका ये निर्णय सही साबित हुआ और डिबाला ने 77वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को लीग के 12वें दौर में जीत दिला दी.

रैफरी ने जब साइडलाइन पर रोनाल्डो का नंबर दिखाया तब उन्होंने दोनों हाथ खड़े करके निराशा जाहिर की और सब्स्टीट्यूट होने के कारण गुस्से में सीधा टनल की ओर चले गए.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

यह भी कहा जा रहा है कि 34 वर्षीय रोनाल्डो मैच खत्म होने के तीन मिनट पहले ही स्टेडियम से चले गए. उन्हें पिछले मैच में भी सब्स्टीट्यूट होकर बाहर जाना पड़ा था जिसके कारण वे गुस्से में नजर आए थे.

एसी मिलान के खिलाफ मिली जीत के बाद जुवेंतस 32 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. दूसरी ओर, मिलान का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. वे 13 अंकों के साथ तालिका में 14वें पायदान पर खिसक गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details