लिस्बॉन :कई फुटबॉल फैंस का मानना है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी अभिमानी स्वभाव के हैं और उनका ईगो भी बहुत बड़ा है लेकिन उन्होंने अपने देश की अंडर-17 महिला टीम के लिए जो किया है वो काफी तारीफों के काबिल है. उन्होंने यूरो 2020 क्वालीफिकेशन के एलीट ग्रुप में प्रवेश कर लिया जिसके बाद रोनाल्डो ने अपनी देश की अंडर-17 महिला टीम के लिए के लिए जूते भिजवाए.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने देश की महिला टीम के लिए भेजा तोहफा, देखें Video - क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने देश पुर्तगाल की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के लिए खास जूते भिजवाए हैं. साथ ही एक खत भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने सपने सच करने के लिए टीम को मेहनत करने के लिए कहा.
पुर्तगाल का ये स्टार कभी ये नहीं भूला कि वो कहां से आता है. वे अपने देश के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और जो उनसे बन पड़ता है वे सबकुछ करते हैं. उन्होंने नए जूतों के साथ एक खत भी भेजा. उन्होंने उस खत में लिखा- मैंने तुम लोगों को ये मर्क्यूरियल ड्रीम बूट्स भेजे हैं ताकि तुम लोग अपने ड्रीम्स पूरे कर सको.
यह भी पढ़ें- माही और ब्रावो ने खेला टेबल टेनिस, CSK ने पोस्ट की वीडियो
इसलिए सपने देखना बहुत जरूरी है उससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि उसपर काम किया जाए और अपना सपना पूरा किया जाए.