लंदन : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो उन महिलाओं की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने उनको बचपन में भूख लगने पर मैकडॉनल्ड का बर्गर खिलाया था. आज वे उनको याद करत हैं और चाहते हैं कि वो तीनों महिलाएं उनको मिल जाएं और रोनाल्डो उनके लिए कुछ अच्छा कर सकें.
एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने खुलासा किया था कि उनका बचपन काफी मामूली रहा था. उन्होंने साहस दिखाते हुए कई चीजों के बारे में खुल कर बात की थी. उन्होंने बताया था कि मदीरा में उनका बचपन कैसे गुजरा था.
जुवेंटस के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने कहा कि वे एडना को खोजना चाहते हैं और उनके साथ दो लड़कियों को भी ताकि वो उन तीनों को डिनर पर बुलाएं. इस तरह वे उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर रहे हैं तीन महिलाओं की तलाश, बचपन में भूख लगने पर खिलाती थीं खाना - क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि उनका बचपन बहुत मामूली था. जिस मैदान में वे खेलते थे उसके पास एक मैकडॉनल्ड था जिसमें तीन महिलाएं उनको बचे हुए बर्गर खिलाती थीं. अब स्टार बनने के बाद फुटबॉलर ने कहा है कि वो उन तीन महिलाओं को खोजना चाहते हैं और उनके साथ डिनर करना चाहते हैं.
![क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर रहे हैं तीन महिलाओं की तलाश, बचपन में भूख लगने पर खिलाती थीं खाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4486589-604-4486589-1568873029247.jpg)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
यह भी पढ़ें- INDvsSA : विराट कोहली से हाथ मिलाने के लिए मैदान में घुसा फैन, सुरक्षाकर्मियों ने यूं संभाला मामला
रोनाल्डो का बचपन काफी मामूली था. अभी की जिंदगी से बिलकुल अलग था. तब उनके पास न तो बड़ी-बड़ी कारें थीं न शानदार बंगला. वो चाहते हैं कि उनका बेटा भी थोड़ी कठिनाइयों का सामना करे. रोनाल्डो का बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर काफी हैरान रह गया जब उसने अपने पिता का लिस्बन में घर देखा और जाना कि उनका बचपन वहां गुजरा था.
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:25 AM IST