दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर रहे हैं तीन महिलाओं की तलाश, बचपन में भूख लगने पर खिलाती थीं खाना - क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि उनका बचपन बहुत मामूली था. जिस मैदान में वे खेलते थे उसके पास एक मैकडॉनल्ड था जिसमें तीन महिलाएं उनको बचे हुए बर्गर खिलाती थीं. अब स्टार बनने के बाद फुटबॉलर ने कहा है कि वो उन तीन महिलाओं को खोजना चाहते हैं और उनके साथ डिनर करना चाहते हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

By

Published : Sep 19, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:25 AM IST

लंदन : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो उन महिलाओं की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने उनको बचपन में भूख लगने पर मैकडॉनल्ड का बर्गर खिलाया था. आज वे उनको याद करत हैं और चाहते हैं कि वो तीनों महिलाएं उनको मिल जाएं और रोनाल्डो उनके लिए कुछ अच्छा कर सकें.

एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने खुलासा किया था कि उनका बचपन काफी मामूली रहा था. उन्होंने साहस दिखाते हुए कई चीजों के बारे में खुल कर बात की थी. उन्होंने बताया था कि मदीरा में उनका बचपन कैसे गुजरा था.

जुवेंटस के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने कहा कि वे एडना को खोजना चाहते हैं और उनके साथ दो लड़कियों को भी ताकि वो उन तीनों को डिनर पर बुलाएं. इस तरह वे उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
उन्होंने कहा,"हम थोड़े भूखे थे. हमारे स्टेडियम के पास मैकडॉनल्ड था, हमने वहां का दरवाजा ठकठकाया और बर्गर के लिए पूछा. वहां एडना और दो लड़कियां हमेशा रहती थीं, जो मुझे दोबारा कभी नहीं मिलीं. मैंने पुर्तगाल में कई लोगों से उनके बारे में पूछा था. उन्होंने मैक्डॉनल्ड बंद कर दिया था लेकिन इस इंटरव्यू के जरिए वो मुझे मिल जाएं तो मुझे बहुत खुशी होगी."रोनाल्डो ने आगे कहा,"मैं उनको ट्युरिन या लिस्बन बुलाना चाहता हूं ताकि मैं उनके साथ डिनर कर सकूं, मैं उनको कुछ लौटाना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें- INDvsSA : विराट कोहली से हाथ मिलाने के लिए मैदान में घुसा फैन, सुरक्षाकर्मियों ने यूं संभाला मामला

रोनाल्डो का बचपन काफी मामूली था. अभी की जिंदगी से बिलकुल अलग था. तब उनके पास न तो बड़ी-बड़ी कारें थीं न शानदार बंगला. वो चाहते हैं कि उनका बेटा भी थोड़ी कठिनाइयों का सामना करे. रोनाल्डो का बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर काफी हैरान रह गया जब उसने अपने पिता का लिस्बन में घर देखा और जाना कि उनका बचपन वहां गुजरा था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details