दुबई :दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया है कि बतौर पिता उनको कैसा एहसास होता है और अपने बेटे को वे किस कारणवश डांटते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनके बड़े बेटे को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स काफी पसंद हैं और ये बात उनको पसंद नहीं आती. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे में काफी क्षमता है और वे अपने बेटे को परिश्रम करने के लिए प्रेरित करते हैं.
दुबई में हुए अवॉर्ड समारोह में उनको प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से नवाजा गया था. उसके बाद एक ट्वीट में उनकी टीम ने रोनाल्डो की ओर से लिखा- मेरे बेटे में क्षमता है. हम देखेंगे कि वो महान फुटबॉलर बन पाता है या नहीं. कभी कभी वो कोक पीता है और क्रिस्पी चीजें खाता है तो मुझे गुस्सा आता है. मैं बस यही चाहता हूं कि वो जो भी करे, उसमें वो बेस्ट बने. मैं हमेशा उसको बताता हूं कि मेहनत करने से ही सफलता हासिल होगी.