ज्यूरिख : फीफा ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि युवेंतस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की 2020 के फीफा के बेस्ट पुरुष खिलाड़ी अवॉर्ड के लिए फाइलिस्ट हैं. फीफा के बेस्ट गोलकीपर के अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के एलिसन बेकर, बायर्न म्यूनिख के मैनुएल न्यूएर और एटलेटिको मेड्रिड के जैन ओब्लाक को शॉर्टलिस्ट किया है.
तो वहीं, लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप, बायर्न म्यूनिख के हांसी फ्लिक और लीड्स यूनाइटेड के मार्सेलो बील्सा फीफा मेंल कोच के अवॉर्ड के लिए होड़ में हैं.