दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसी महंगी कार, सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई - Cristiano ronaldo most expensive car collection

इटालियन क्लब युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार के साथ एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "आप दृश्य चुनें." रोनाल्डो की ये नई कार लगभग 75 करोड़ की है.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

By

Published : Aug 4, 2020, 8:13 AM IST

ट्यूरिन:पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी कारों के कलेक्शन में एक और कार, बुगाटी सेंटोडिएसी को शामिल कर लिया है. ये सीमित संख्या में ही उपलब्ध है. इटालियन क्लब युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार के साथ एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "आप दृश्य चुनें."

बता दें कि रोनाल्डो की ये कार लगभग 75 करोड़ की है.

रोनाल्डो के कार कलेक्शन को लेकर उनकी फैन फॉलोविंग भी है जो सिर्फ उनके कार कलेक्शन की दिवानी है. रोनाल्डो इसके अलावा एक बड़ा और काफी महंगे कारों का कलेक्शन के मालिक हैं. जिसमें फरारी, लेम्बॉर्गगिनी, मैक्लॉरेन सेना जैसी कारें शामिल हैं.

हालांकि रोनाल्डो के इस शौक की खबर सभी को है कि फुटबॉल के अलावा रोलान्डो कारों के भी काफी बड़े शौकीन हैं.

रोनाल्डो के क्लब युवेंट्स ने हाल ही में अपना लगातार नौवां सीरी-ए लीग खिताब जीता है.

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने लगातार नौवां सीरी-ए लीग खिताब जीतने पर इटालियन क्लब युवेंट्स को बधाई दी थी. उन्होंने साथ ही युवेंट्स के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 'आधुनिक एथलीट' बताया था. 35 वर्षीय रोनाल्डो इस सीजन में 32 मैचों में 31 गोलों के साथ युवेंट्स के टॉप स्कोरर रहे हैं.

पेले ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "क्रिस्टियानो आधुनिक एथलीट है, जो सभी को दिखाता है कि सफलता हमेशा उन लोगों को मिलती है जो इसके प्रति समर्पित हैं और जो उससे प्यार करते हैं. इसके अलावा, मैं अपने साथी ब्राजीलियाई डगलस कोस्टा को भी बधाई देना चाहूंगा. युवेंट्स की सीरी-ए लीग में खिताबी जीत शानदार है."

रोनाल्डो ने अपना सीरी-ए में मिली खिताबी जीत को कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से पीड़ित लोगों को समर्पित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details