नई दिल्ली: फुटबॉल जगत के दो दिग्गज खिलाड़ियों पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के बीच सर्वश्रेष्ठ कौन है, इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. कोहली ने रोनाल्डो को मेसी से ऊपर बताते हुए उनकी फिटनेस की तारीफ की है.
विराट कोहली ने बताया रोनाल्डो और मेसी में से कौन है बेहतर फुटबॉलर - लियोनेल मेसी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्तगाल के फटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो को मेसी से बेहतर बताया. उन्होने ये भी कहा कि, ' ये मेरी व्यक्तिगत पसंद है.'
virat kohli
कप्तान कोहली ने एक अग्रेजी अखबार से कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मेसी एक पूरी तरह से स्वभाविक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मेरे लिए यह मायने रखता है कि आप के अंदर जो भी क्षमता है क्या वह मैच के प्रत्येक मिनट में आप इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में रोनाल्डो सबसे अलग हैं."
उन्होंने कहा, "मैंने जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, रोनाल्डो उनमें से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका बायां पैर, दांया पैर, गति और प्रतिभा, सभी कुछ शानदार है."
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:46 AM IST