दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी ने कहा, रोनाल्डो और नेमार मेरे बेटे के पसंदीदा खिलाड़ी - स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने खुलासा किया है कि उनका बेटा थियोगा मेसी छह फुटबॉलरों के बारे में बहुत सवाल पूछता है और उन्हें बहुत पसंद करता है.

Argentina football superstar Lionel Messi
Argentina football superstar Lionel Messi

By

Published : May 1, 2020, 1:06 PM IST

बार्सिलोना : स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कहा है कि उनका बेटा थियोगा मेसी अन्य छह खिलाड़ियों के बारे में भी बात करते हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी उन्हीं में से एक हैं.

अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करता है

बच्चों के साथ लियोनेल मेसी

लियोनेल मेसी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनका बेटा जिन अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करता है, उनमें पेरिस सेंट जर्मेन के नेमार और कीलियन एम्बाप्पे और उनके बार्सिलोना क्लब के टीम साथी लुइस सुआरेज, एंटोनियो ग्रिजमैन तथा अटुर्रो विडाल शामिल हैं.

वो उन्हें शुरूआत से ही पसंद करता है

परिवार के साथ लियोनेल मेसी

मेसी ने कहा, " वो लुइस सुआरेज के बारे में बहुत बात करता है और पूछता है कि एंटोनियो ग्रिजमैन तथा विडाल में से किससे अच्छी दोस्ती है. वो उन्हें शुरूआत से ही पसंद करता है, उनके बालों के कारण."

उन्होंने कहा, " वो, एम्बाप्पे, रोनाल्डो और नेमार के बारे में भी पूछता है. हां, थियागो उन्हें अच्छी तरह से जानता है. वो उन सबके बारे में बहुत सवाल पूछता है और उन्हें बहुत पसंद करता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details