हैदराबाद :क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि हुई है. ये दोनों ही फुटबॉलर्स अपने-अपने महाद्वीपों के इस दशक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बनने के लिए चुने गए हैं. रोनाल्डो यूरोप के इस दशक के टॉप-3 फुटबॉलर्स में से एक हैं वहीं मेसी ने भी CONMEBOL की सूची को टॉप किया है. दोनों ने ही अपने अपने देशों का सिर गर्व से ऊंचा किया है.
दोनों ही खिलाड़ियों को इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर फुटबॉल हिस्ट्री एंड स्टैटिस्टिक्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में चुना गया है. हालांकि ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. आपको बता दें कि रोनाल्डो का रियाल मेड्रिड को सभी चार चैंपियंस लीग टाइटल जिताने में काफी योगदान रहा था. वहीं मेसी ने भी बार्सिलोना को दो बार ये खिताब दिलाया है.