दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेप मामले में बुरे फंसे रोनाल्डो, सबूतों से मैच हुआ क्रिस्टियानो का DNA - cristiano ronaldo rape case

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पूर्व मॉडल कैथरीन मायोर्गा द्वारा लगाए गए दुषकर्म के आरोपों में बुरे फंस गए हैं. पीड़िता द्वारा दिए गए सबूत और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का डीएनए मैच हो गया है.

ronaldo

By

Published : Oct 22, 2019, 10:21 AM IST

लास वेगस : फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो लास वेगस में मॉडल के साथ रेप मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पीड़िता ने जो सबूत दिए थे उससे रोनाल्डो का डीएनए मैच कर रहा है साथ ही उनके कुछ ईमेल भी लीक किए गए हैं जिसमें फुटबॉलर ने साफ कहा है कि मॉडल ने शारीरिक संबंध के लिए मना किया था.

34 वर्षीय रोनाल्डो के लिए जुलाई में कहा गया था कि उनको किसी भी तरह के क्रिमिनल चार्ज का सामना नहीं करना पड़ेगा. 34 वर्षीय पूर्व मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने रोनाल्डो पर आरोप लगाया था कि साल 2009 में लास वेगस के एक होटल रूम में उनके साथ रेप हुआ था.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो
विदेशी मीडिया ने खुलासा किया है कि 100 पन्नों के ईमेल जो पुलिस और अभियोक्ता के बीच किया गया था, उसमें लिखा था - डीएनए वापस आ गया और मैच भी हो गया.इतना ही नहीं विदेशी मीडिया ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने वो ईमेल भी देखें हैं जिसमें रोनाल्डो ने अपनी लीगल टीम से कहा है कि मिस मायोर्गा ने मना किया था और रुकने को कहा था.

यह भी पढ़ें- हमें भारत के खिलाफ मानिसक रूप से और तैयारी करनी चाहिए थी : जुबैर हमजा

आपको बता दें कि मायोर्गा ने कहा था कि रोनाल्डो ने लास वेगस के होटल पाल्म्स प्लेस में दुष्कर्म किया था. वे पहले एक नाइट आउट पर मिले फिर रोनाल्डो और मायोर्गा होटल के कमरे में भी मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details