दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटली लीग : जुवेंतस लगातार आठवीं बार चैम्पियन, रोनाल्डो ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड - फिओरेंटीना

जुवेंतस ने फिओरेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार आठवीं बार इटली लीग का खिताब जीता.क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी इसी के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड नाम किया.

christano ronaldo

By

Published : Apr 21, 2019, 6:29 PM IST

तुरिन: जुवेंतस ने इटली लीग के 33वें दौर के मैच में फिओरेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार आठवीं बार खिताब जीता. करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी टीम की इस जीत के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जुवेंतस फुटबॉल टीम इटली लीग जीतने के बाद जश्न मनाते हुए

ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेनिश लीग (ला-लीगा ) और इटेलियन लीग जीतने वाले पहले पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ ईपीएल, रियल मेड्रिड के साथ ला लीगा और जुवेंतस के साथ सेरी-ए खिताब जीता है.

जुवेंतस की शुरुआत रही बेहद खराब

अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए जुवेंतस की शुरुआत बेहद खराब रही और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसे खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, छठे मिनट में डिफेंडर निकोला मिलेन्कोविक ने शानदार गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.

ये पढ़ें: स्पेनिश लीग: खिताब जीतने से दो कदम दूर बार्सिलोना, सोसियादाद को 2-1 से दी मात

पहले हाफ की समाप्ति से पहले हालांकि, जुवेंतस वापसी करने में कमयाब रही. मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल 18 गज के बॉक्स के अंदर से ब्राजील के लेफ्ट बैक एलेक्स सैंड्रो ने 37वें मिनट में दागा.

मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में अपनी गलती का नहीं दोहराया और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. 53वें मिनट में जर्मन पेजेला के ओन गोल ने जुवेंतस को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही.इसके बाद अंतिम 10 मिनटों में फिओरेंटीना को गोल करने के दो मौके मिले, लेकिन दोनों बार उसके खिलाड़ी गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाए.

जुवेंतस की महिला टीम भी लगातार दूसरी बार इटली लीग का खिताब जीतने में कमयाब रही. उसने वेरोना को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details