दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए उठाया बड़ा कदम, अपने होटलों को अस्पताल में बदलने का लिया फैसला - क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोनावायरस के कहर को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की मदद के लिए अपने सीआर सेवेन होटलों को अस्पताल में तब्दील करने का फैसला लिया है.

cristiano ronaldo
cristiano ronaldo

By

Published : Mar 15, 2020, 7:36 PM IST

तुरिन (इटली) :पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से जूझ रही है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दी है. इस महामारी से निपटने के लिए अब स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आगे आए हैं.

पुर्तगाल टीम के स्टार खिलाड़ी और जुवेंतस क्लब के लिए खेलने वाले रोनाल्डो ने कोरानावायरस के इस खतरे से निपटने और इससे पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए पुर्तगाल स्थित अपने सारे होटल को अस्पतालों में बदलने का फैसला लिया है, जहां कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों का फ्री में इलाज किया जाएगा.

कोरोनावायरस

स्पेन की मीडिया के अनुसार, रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डो अस्पतालों में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे. अखबार ने आगे कहा कि इसके साथ साथ इस अस्पताल में डॉक्टरों और नर्स को देने वाली सैलरी भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ही संस्था देगी.

रोनाल्डो ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,"इस समय पूरी दुनिया बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है और ये हम सब से देखभाल और ध्यान की मांग करती है. मैं आज आपसे ये बातें एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटे, पिता और एक ऐसे इंसान के रूप में बोल रहा हूं, जोकि खुद भी इस तरह की चीजों से प्रभावित है."

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनका होटल

रोनाल्डो ने आगे लिखा,"ये जरूरी है कि हम सब डब्ल्यूएचओ की सलाह को मानें कि कैसे हमें इस स्थिति को रोकना है. किसी भी चीज से ज्यादा मानव जीवन की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. मैं उन सभी को अपनी संवेदनाएं भेजना चाहता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को इस बीमारी में खोया है. मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं, जो इस संक्रमण से लड़ रहे हैं."

रोनाल्डो के जुवेंतस टीम साथी खिलाड़ी डिफेंडर डेनिएल रुगानी भी कोरोनावायरस की चपेट में हैं. डिफेंडर डेनिएल रुगानी की रोपोर्ट पॉजिटिव आई है और रोनाल्डो ने उन्हें भी अपना हरसंभव मदद देने का भरोया दिया है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

यह भी पढ़ें- ISL-6 : संधू को मिला गोल्डन ग्लव्स और वाल्सकिस को गोल्डन बूट से नवाजा गया

भारत में कोरोनावायरस के अबतक 107 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत के सभी हवाईअड्डों पर अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच को लेकर 12,29,363 लोगों की जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details