लिस्बन : यूईएफ चैंपियन लीग से जल्द बाहर होने के बाद पहली बार युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. तुरिन में हार के बाद रोनाल्डो ने कहा 'सच्चे चैंपियन कभी टूटते नहीं हैं'. उन्होंने ये बात शनिवार को एक तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखी है. उन्होंने लिखा कि हार आपको सिर्फ मजबूत बनाती है.
उन्होंने लिखा- जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा हार अपनी जिंदगी में देखें ताकि आप जल्द से जल्द ऊपर उठें और मजबूत बनें और अपने दम पर कुछ पर सकें.