मैरानेलो (इटली):इटालियन क्लब युवेंट्स के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब के प्रमुख के साथ फरारी के गैरेज का दौरा किया, जहां उन्होंने 14 लाख यूरो की कीमत वाली महंगी सुपर कार खरीदी.
युवेंट्स प्रमुख के साथ फरारी के ऑफिस पहुंचे रोनाल्डो, खरीदी सुपरकार - क्रिस्टियानो रोनाल्डो फेरारी
युवेंट्स को रविवार को ही सीरी-ए में एसी मिलान के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन रोनाल्डो टीम की अगली ट्रेनिंग को छोड़कर फरारी की फैक्ट्री पहुंचे.
Cristiano ronaldo bought a super car from ferrari
युवेंट्स को रविवार को ही सीरी-ए में एसी मिलान के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन रोनाल्डो टीम की अगली ट्रेनिंग को छोड़कर फरारी की फैक्ट्री पहुंचे.
36 साल के रोनाल्डो सोमवार को युवेंट्स क्लब के चेयरमैन एंद्रिया एंगेली के साथ फरारी ऑफिस पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने फरारी के एफ 1 चालक चार्ल्स लेकरेक और कार्लोस सैंज के साथ तस्वीरें भी खिंचाई. इस दौरान रोनाल्डो ने अपनी हस्ताक्षर की हुई एक जर्सी भी सैंज को भेंट की.