दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना अपडेट: प्रीमियर लीग में 90 और नए कोरोना मामले की पुष्टि - कोरोना का असर ईपीएल

एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लीग ने तब से सतर्कता बढ़ा दी है. खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

COVID UPDATE: Premier League reports 90 new cases
COVID UPDATE: Premier League reports 90 new cases

By

Published : Dec 21, 2021, 3:23 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना का कहर जारी है. यहां 20 क्लबों में कोविड-19 के 90 और नए मामले मिले हैं. एक हफ्ते पहले, इंग्लिश फुटबॉल लीग ने पुष्टि की थी कि 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच 3,805 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने कोरोना का टेस्ट दिया था, जिनमें से 42 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लीग ने तब से सतर्कता बढ़ा दी है. खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

हालांकि इससे पहले पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के कारण दस मैच स्थगित होने के बावजूद प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लबों ने इस सत्र को बीच में नहीं रोकने का फैसला किया है.

इटली और स्पेन की लीगों के 90 प्रतिशत से अधिक खिलाड़ियों को दोनों टीके लग चुके हैं लेकिन प्रीमियर लीग के 77 प्रतिशत खिलाड़ियों को ही दोनों डोज लगी है. लीग ने यह भी बताया कि 16 प्रतिशत खिलाड़ियों ने एक डोज भी नहीं लगवाई है.

पिछले सप्ताह लीग के खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 42 से 90 हो गए. ब्रिटेन में पिछले चार में से तीन दिन रोजाना 90000 से अधिक मामले सामने आये हैं.

ये भी पढ़ें- EPL नहीं होगा स्थगित, इस नए तरीके से होगा आयोजन

सप्ताह के अंत में दस में से छह मैच रद्द होने के बाद प्रीमियर लीग क्लबों की सोमवार को वर्चुअल बैठक हुई.

लीग ने कहा, "हम जानते हैं कि कई क्लब कोरोना संक्रमण की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन लीग का सामूहिक इरादा मौजूदा सत्र को जारी रखने का है. सभी की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता रहेगी. हम प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे."

इसने एक बयान में कहा, "हम सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टीकाकरण पूरा कराने के लिये क्लबों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details