लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना का कहर जारी है. यहां 20 क्लबों में कोविड-19 के 90 और नए मामले मिले हैं. एक हफ्ते पहले, इंग्लिश फुटबॉल लीग ने पुष्टि की थी कि 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच 3,805 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने कोरोना का टेस्ट दिया था, जिनमें से 42 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लीग ने तब से सतर्कता बढ़ा दी है. खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
हालांकि इससे पहले पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के कारण दस मैच स्थगित होने के बावजूद प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लबों ने इस सत्र को बीच में नहीं रोकने का फैसला किया है.
इटली और स्पेन की लीगों के 90 प्रतिशत से अधिक खिलाड़ियों को दोनों टीके लग चुके हैं लेकिन प्रीमियर लीग के 77 प्रतिशत खिलाड़ियों को ही दोनों डोज लगी है. लीग ने यह भी बताया कि 16 प्रतिशत खिलाड़ियों ने एक डोज भी नहीं लगवाई है.