दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19: इटालियन लीग सिरी-ए का निलंबन 14 जून तक बढ़ा - कोरोनावायरस

ऐसा माना जा रहा था कि लीग 13 जून से शुरू हो सकती है और इसके लिए क्लबों ने पिछले सप्ताह इसके पक्ष में मत भी दिया था. हालांकि प्रशासन ने कहा कि 15 जून तक लीग शुरू नहीं होगी.

Serie A
Serie A

By

Published : May 19, 2020, 1:32 PM IST

मिलान: इटालियन फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) ने पुष्टि की है कि उसने सिरी-ए सहित अपनी सभी प्रतिस्पर्धाओं का निलंबन 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.

फाइल फोटो

ऐसा कोरोनावायरस महामारी के संकट को देखते हुए किया गया है. एक फुटबॉल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, ऐसा माना जा रहा था कि लीग 13 जून से शुरू हो सकती है और इसके लिए क्लबों ने पिछले सप्ताह इसके पक्ष में मत भी दिया था. हालांकि प्रशासन ने सोमवार को कहा कि 15 जून तक लीग शुरू नहीं होगी.

इससे पहले, ऐसे खबरें आई थी कि इटली की लीग सिरी-ए के सभी क्लब सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार से अभ्यास पर लौटेगी.

फाइल फोटो

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "18 मई से रिटले स्टोर, हेयरडेसर, ब्यूटीसियन, बार, रेसटोरेंट, पब्स और फुटबॉल टीम की ट्रेनिंग तथा म्यूजियम फिर से शुरू हो जाएंगे."

खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह से ही सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर व्यक्तिगत स्तर पर अभ्यास शुरू कर दिया है. कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग नौ मार्च से ही स्थगित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details