दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन का इस्तेमाल फिटनेस हासिल करने के लिए कर रहे हैं पॉल पोग्बा -  Paul Pogba latest news

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान खुद को प्रेरित रखना काफी अहम है. इसके साथ ही वे लॉकडाउन का इस्तेमाल फिटनेस हासिल करने के लिए कर रहे हैं.

Paul Pogba
Paul Pogba

By

Published : May 3, 2020, 11:11 PM IST

पेरिस:इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा का मानना है कि कोविड-19 संकट के दौरान खुद को प्रेरित रखना काफी अहम है.

वर्ष 2018 में फ्रांस टीम के साथ विश्व कप जीतने वाले पोग्बा इस सीजन में अब तक केवल आठ मैच ही खेल पाए हैं. कोविड-19 महामारी के कारण 13 मार्च को सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

मिडफील्डर पॉल पोग्बा कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन का इस्तेमाल फिटनेस हासिल करने के लिए कर रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से सत्र के दौरान चोटों से काफी परेशान रहे.

कोरोनावायरस

पोग्बा ने टखने की समस्या के कारण 2020 में एक भी मैच नहीं खेल. वह अंतिम मैच 26 दिसंबर को खेले थे. लेकिन वायरस ब्रेक के दौरान वह फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जब भी प्रीमियर लीग शुरू होगी, तब वह इसमें खेलने के लिये तैयार होंगे.

पोग्बा ने मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब की वेबसाइट से कहा, "मेरे घर में छोटा सा जिम है. जिसमें मैं कुछ ट्रेनिंग करता हूं और खुद को फिट रख रहा हूं. मैं थोड़ा दौड़ता हूं, बाहर जाता हूं और बॉल के साथ कुछ करता हूं. मैं ऐसा केवल खुद को बिजी और स्वस्थ्य रखने के लिए करता हूं."

पॉल पोग्बा

उन्होंने कहा, "हमें खुद को प्रेरित रखना है और कोई अन्य विकल्प नहीं है. यह एक अवधि है और हम यह नहीं जानते कि यह कब तक होगा. लेकिन मेरे सामने भी लक्ष्य है और मुझे उम्मीद है कि एक दिन यह (महामारी) रुक जाएगी."

बता दें कि विश्वभर में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक तकरीबन 35 लाख लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. दुनियाभर में कोरोनावायरस से 2.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं. इस वायरस से अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व के कुछ देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details