रियो डी जनेरियो: फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले नेमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की बात को नकारा है.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर मांगराटिब की फोटो पोस्ट की थी जिसमें वे कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद नेमार की काफी आलोचना की गई थी.
नेमार के मैनेजमेंट ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा, "नेमार जूनियर का जो फोटो है उसमें वे उन लोगों के साथ हैं जो पेरिस से ब्राजील आ रहे थे और उन्हें एकांतवास में रखा गया था."बयान के मुताबिक, "नेमार ने अपना घर खोल रखा है, ताकि वे लोग अपने परिवार से मिलने से पहले 14 दिन यहां बिता सकें. यह घर एकांतवास के नियमों का पालन करता है और पूरी तरह से अलग-थलग है."कोरोनावायरस के कारण पीसीएजी ने नेमार को अपने देश लौटने की इजाजत दे दी थी.
बता दें कि इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 34 हजार लोग मारे गए हैं और 7 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं. खेल जगत के भी कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके है.
वहीं, स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी टीम के कई साथियों ने इस वायरस से लड़ने के लिए इटली के अपने फुटबॉल क्लब जुवेंटस की आर्थिक मदद करने की ठानी है.
रोनाल्डो और उनके साथी करीब 7.5 अरब रुपये की अपनी फीस छोड़ने के लिए राजी हो गए हैं ताकि क्लब को उबरने में मदद मिल सके.
इसके साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे.