फतोर्डा (गोवा) [भारत]: इंडियन सुपर लीग (ISL) ने एटीके मोहन बागान और ओडिशा एफसी के बीच आज, शनिवार, 8 जनवरी, 2022 को खेले जाने वाले मैच नंबर 53 को फतोर्डा के पीजेएन स्टेडियम में स्थगित करने का फैसला किया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "एटीके मोहन बागान के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग की मेडिकल टीम के परामर्श से ये निर्णय लिया गया है."
लीग इस मैच को बाद की तारीख में पुनर्निर्धारित करना चाहेगी.