लंदन:इंग्लिश एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट 27 जून से फिर से शुरू होगा. लीग की शुरूआत क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ होगी और इसका फाइनल एक अगस्त को खेला जाएगा.
एफए कप की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, "हमने 2019-20 एमिरेट एफए कप, जोकि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुआ पड़ा है, को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है."
बयान में कहा गया है कि 2019-20 प्रीमियर लीग सीजन के 17 जून से शुरू होने की तारीख घोषित होने के बाद, एमिरेट एफए कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 27 और 28 जून को खेले जाएंगे.
कोविड-19 महामारी के चलते एफए कप क्वार्टरफाइनल से पहले ही रोकना पड़ा था लेकिन टूर्नामेंट के आयोजकों को उम्मीद है कि यह अब प्रीमियर लीग के साथ ही पूरा हो जाएगा.