नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूकता अभियान में दिखायी देंगे.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) लोगो 'ब्रेक द चेन' नाम
'ब्रेक द चेन' नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निदेशरें को साझा किया जाएगा.
एएफसी का बयान
एएफसी ने बयान में कहा, " ब्रेक द चेन नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे इनमें भूटिया के अलावा 2018 एएफसी में चुनी गई साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी वांग शुआंग और 2016 एएफसी चैम्पियंस लीग विजेता ली डोंग जैसे बड़े खिलाड़ी सीरीज के आगामी हिस्सों में संदेश देते नजर आएंगे."
ना केवल फुटबॉलर ही बल्कि दुनिया के अन्य खिलाड़ी भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता ला रहे है.
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री
सुनील छेत्री होंगे फीफा के अभियान का हिस्सा
इससे पहले भारतीय कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारों में से होंगे. फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व-प्रसिद्ध फुटबॉलरों के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक नया जागरूकता अभियान शुरू किया है.
लोगों से अपील
'पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस' अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेसी, विश्व कप विजेता फ्लिप लाम, इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल हैं.