लंदन:इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल कोरोनावायरस महामारी के बीच फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार है. लीग में इस समय नौवें नंबर पर काबिज आर्सेनल ने घोषणा की है कि वे अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर लौटने की इजाजत देगा, लेकिन उन्हें सरकार की सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.
एक अंग्रेजी अखबार ने आर्सेनल के प्रवक्ता के हवाले से कहा, " खिलाड़ियों को अगले सप्ताह हमारे लंदन के कॉलेनी ट्रेनिंग मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी."
उन्होंने कहा, "प्रवेश सीमित होगा, सावधानीपूर्वक इसका प्रबंध किया जाएगा और पूरे समय सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाएगा. खिलाड़ी अकेले ही यात्रा करेंगे, वे व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग करेंगे और घर लौट जाएंगे."
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल आर्सेनल को देखकर अन्य टीमें भी जल्द ही मैदान पर ट्रेनिंग के लिए लौट सकती है. जर्मनी में तो बुंदेसलीगा ने नौ मई मैचों के फिर से शुरू करने की संभावित तारीख तय कर रखी है.
फुटबॉल के दीवानों को जर्मनी में बुंडेसलीगा की बहाली से नए उत्साह का संचार होने की उम्मीद है. इसके मैच 13 मार्च से बंद पड़े हैं. इसके साथ ही यह यूरोप की पहली लीग हो जाएगी जिसके मैच बहाल होंगे.
जर्मनी में सार्वजनिक रूप से लोगों के इकट्ठा होने पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध है, लेकिन ये मैच दर्शकों के बिना कराए जाएंगे. इसके 18 क्लब सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए प्रैक्टिस के लिए लौट आए हैं. लीग 30 जून तक सीजन पूरा करना चाहती है ताकि टीवी प्रसारण अधिकारों की अगली किश्त मिल सके जो 32 करोड़ डॉलर से अधिक है.
उधर सियोल में साउथ कोरियाई बेसबॉल लीग ने घोषणा की है कि वह अपने सीजन की शुरुआत 5 मई से करेगी और सीजन के पूर्व मैच शुरू भी कर दिए हैं. इसके अलावा लीमा में पेरू फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह महामारी के आर्थिक प्रभाव झेल रहे अपने क्लबों की मदद के लिए लाखों डॉलर का एक कोष बनाएगा.