दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोटिफ कप: अच्छे प्रदर्शन का भारतीय टीम को मिला फल, मिली ये खास ट्रॉफी

कोटिफ कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मिली स्पेशल ट्रॉफी.

indian football team

By

Published : Aug 12, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:32 PM IST

वेलेंसिया: स्पेन में हुए कोटिफ कप में भारतीय फुटबॉल टीम के प्रदर्शन से टूर्नामेंट अध्यक्ष इतने खुश हुए कि उन्होंने टीम को तीसरे पायदान की एक विशेष ट्रॉफी दी.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारत ने प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले, जिसमें दो में उसे जीत मिली जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम को फेयर प्ले अवॉर्ड भी मिला

टीम के मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने कहा, "हमारा प्रदर्शन इस बार बहुत बेहतर रहा और टूर्नामेंट के आयोजकों को यह नजर आया. जो दो मैच हम हारे वो भी बहुत करीबी मुकाबले में थे, उन्होंने पिछले एक साल में हमारे प्रदर्शन में आए सुधार को सराहा."

स्पेशल ट्रॉफी के साथ भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारत ने टूर्नामेंट में मॉरिटानिया को 3-1 और बोलिविया को 7-0 से शिकस्त दी थी. विल्लारियल और स्पेन की अंडर-19 टीम के खिलाफ भरत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी.

कोटिफ अध्यक्ष ईलिसेउ गोमेज टोरमोस ने कहा, "संस्था पिछले एक साल में भारतीय टीम में हुए सुधार को देखा. उनके खिलाड़ियों ने एक योद्धा की भावना के साथ मुकाबला किया और कोटिफ में मौजूद सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इसलिए हमने राष्ट्रीय टीम को एक ईनाम दिया."

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details