दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथेम्पटन ने खिलाड़ियों का वेतन टालने की घोषणा की - कोरोनोवायरस महामारी

साउथेम्प्टन ने घोषणा की है कि कोरोनोवायरस महामारी के दौरान उनके खिलाड़ी अपनी सैलरी के कुछ हिस्से को टाल देंगे.

Southampton, Premier League Club
Southampton, Premier League Club

By

Published : Apr 10, 2020, 11:01 AM IST

लंदन : साउथेम्प्टन गुरुवार को कोरोनोवायरस महामारी के दौरान अपने खिलाड़ियों के वेतन में कई महीनों की कटौती करने की घोषणा करने वाला पहला प्रीमियर लीग क्लब बन गया.

30 प्रतिशत वेतन कटौती का प्रस्ताव रखा

साउथेम्प्टन के खिलाड़ी

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजर राल्फ हासेनहुट्ल और उनके कर्मचारी तथा निदेशक मंडल भी जून तक ऐसा ही करेंगे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों के लिए 30 प्रतिशत वेतन कटौती का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने यह कहकर ऐसा करने से मना कर दिया था कि इससे कर योगदान प्रभावित होगा।

साउथम्पटन ने साथ ही कहा कि वे अप्रैल, मई और जून के दौरान सरकार की फर्लो योजना का उपयोग नहीं करेंगे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग

गॉर्डन टेलर ने दिया दान

प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन के प्रमुख गॉर्डन टेलर ने नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों के फंड में 500,000 पाउंड (617,000 अमेरिकी डॉलर) दान किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों ने एनएचएस को फंड बनाने और वितरित करने के लिए पहल शुरू की.

लिवरपूल ने कुछ गैर-खेल कर्मचारियों को अस्थायी अवकाश पर रखने के अपने फैसले को बदल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details