लंदन : साउथेम्प्टन गुरुवार को कोरोनोवायरस महामारी के दौरान अपने खिलाड़ियों के वेतन में कई महीनों की कटौती करने की घोषणा करने वाला पहला प्रीमियर लीग क्लब बन गया.
30 प्रतिशत वेतन कटौती का प्रस्ताव रखा
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजर राल्फ हासेनहुट्ल और उनके कर्मचारी तथा निदेशक मंडल भी जून तक ऐसा ही करेंगे.
इंग्लिश प्रीमियर लीग ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों के लिए 30 प्रतिशत वेतन कटौती का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने यह कहकर ऐसा करने से मना कर दिया था कि इससे कर योगदान प्रभावित होगा।