रियो डी जनेरियो :ब्राजील की राजधानी में दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े श्रेत्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट की जीत का जश्न मना रहे प्रशंसक और पुलिस के बीच झड़प हो गई. फ्लेमेंगो के हजारों समर्थक रविवार को सिटी सेंटर पर अपने खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए खड़े थे जो पेरू के लिमा में कोपा लिबेटाडोरेस में अर्जेटीना के रिवर प्लेट क्लब को 2-1 से मात देकर लौट रहे थे. टीम जिस वाहन में थी उसे सुरक्षा कर्मियों ने घेरे रखा था.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम की विक्ट्री परेड के अंत में लड़ाई शुरू हुई और पुलिस पर पत्थर तथा बोतलें फेंकी जाने लगीं, जिसका जवाब पुलिस ने आंसू गैस से दिया. पुलिस ने साथ ही प्रशंसकों पर डंडे भी बरसाए, वहीं दूसरों ने हथियारों का भी उपयोग किया.