रियो दि जिनेरियो:दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह लियोनेल मेस्सी और नेमार के बीच का मुकाबला है. लेकिन शनिवार को ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होने वाला कोपा अमेरिका फाइनल फुटबॉल के मैदान पर बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर ताजा करने का एक मौका भी है.
ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में फुटबॉल के इतिहास के महानायकों में शुमार मेस्सी को रोकने की चुनौती होगी. जबकि मेस्सी पर दुनिया के सबसे कठिन रक्षण में सेंध लगाने का जिम्मा होगा.
नेमार की ब्राजील ने कोपा अमेरिका के छह मैचों में सिर्फ दो गोल गंवाए हैं. अनुभवी थियागो सिल्वा, मारकिन्होस और एडेर मिलिताओ बारी-बारी से खेल रहे हैं, ताकि जोखिम से बच सकें. मिडफील्डर केसमिरो और फ्रेड फॉर्म में हैं. राइट बैक डेनिलो और लेफ्ट बैक रेनान लोडी को छकाना आसान नहीं है.
ये खिलाड़ी ऐन मोके पर टूर्नामेंट ब्राजील में कराने के फैसले से खफा था, लेकिन अब फाइनल से पहले इनका एक ही लक्ष्य मेस्सी की अर्जेंटीना को हराना है.
यह भी पढ़ें:Euro कप 2020 के फाइनल में पहुंचा इंग्लैड, सेमीफाइनल में डेनमार्क को 2-1 से हराया
केसमिरो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मेस्सी जिस जोन में खेलता है, मैं भी उसी जोन में खेलता हूं. हमारा कई बार आमना-सामना होता है. मैं किसी खिलाड़ी को अकेले निशाना नहीं बना सकता. टीम के रूप में यह काम होता है, हम सिर्फ एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाते.