मैड्रिड :ओसमाने डेम्बेले ने नियमित समय में पेनल्टी पर चूकने के बाद अतिरिक्त समय में गोल दागा जिससे बार्सीलोना ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड आफ 32 मुकाबले में तीसरे डिविजन के क्लब कोरनेला को 2-0 से हराया.
ये भी पढ़े:'निलंबित' मेसी ने बार्सिलोना के साथ कोपा डेल रे के लिए किया अभ्यास, देखिए VIDEO
बार्सीलोना के लिए गुरुवार को हुए मुकाबले में दूसरा गोल मार्टिन ब्रेथवेट ने दागा. टीम के लिए मिरालेम जानिच भी पहले हाफ में पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गए थे.
दूसरी तरफ स्पेनिश लीग में लुई सुआरेज के दो गोल की बदौलत शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऐबार को 2-1 से हराकर दूसरे स्थान पर चल रहे रियल मैड्रिड और अपने बीच अंकों के अंतर को सात तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़े:हम मेसी के दो मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच
बार्सीलोना की टीम इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी के बिना खेल रही थी जिन्हें रविवार को स्पेनिश सुपर कप फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-3 की हार के दौरान दो मैचों के लिए निलंबित किया गया.